Organizer U Turn Reason
ऑर्गनाइज़र के यू टर्न की सच्चाई रा ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वक्फ संशोधन का क़ानून बनते ही ईसाई धार्मिक सम्पत्तियों पर भी क़ानून बनाने का सुझाव का लेख अपने मुखपत्र ऑर्गनाइज़र में डाला भी, और तुरंत हटा भी लिया। एक हिंदूवादी संस्था द्वारा रिवर्स गियर में गाड़ी चलाने के पीछे के कारण को जानने के लिए ईसाइयत, इस्लाम तथा आरएसएस की प्राथमिकताओं को समझना जरूरी है। ये आंकड़े भी जान लेना जरूरी है की पिछले 200 साल में दुनियाभर में ईसाईयत मानने वाले 230 करोड़ लोग बढे हैं, इस्लाम माननेवालों में 191 करोड़ इंसानों का इजाफा हुआ है, हिन्दुओं की संख्या में 109 करोड़ लोग नए जुड़े हैं, बौद्ध धर्म मानेवाले 43 करोड़ लोग बढे हैं, और यहूदी केवल 50 लाख बढ़ें हैं।...