Hypocrisy : Infatuation to Power

औसत भारतीय का सत्ता मोह प्राचीन भारतीय संस्कृति में राजा की सत्ता का बहुत विशेष महत्त्व नहीं होता था। वेदों में भी अत्रि ऋषि का ' यतीमहि स्वराज्ये ' आता है जिससे साफ़ हो जाता है की औसत नागरिक के लिए स्वराज्य श्रेय था , भले ही राजाओं के लिए सत्ता प्रेय रही हो। शायद इसीलिए विश्व के सबसे पहले ग्राम गणराज्य वैशाली में उत्पन्न हुए जिसमें सत्ता ग्रामवासियों में विकेन्द्रित थी और राजा केवल सांकेतिक होता था। रामचरितमानस में भी ' कोइ नृप ...