Covid 3rd Wave in India ?
कोरोना तांडव - सान्त या अनन्त https://www.satyahindi.com/writer/siddharth-sharma/10015.html मा रक दूसरी लहर झेलने के बाद आज भारत के लोग तीसरी लहर की उल्टी गिनती कर रहे हैं। ये तीसरी लहर कब और कितनी बड़ी आएगी, ये इस बात पर निर्भर करता है की हम वायरस-वैक्सीन-व्यवस्था के त्रिकोण को कितने अच्छे से समझ पाते हैं। वायरस की समझ : कोरोना वायरस दूसरे अन्य विषाणुओं की भाँति हर नए शरीर को संक्रमित करने पर रूपांतरित होता ही है। इसीलिए नहीं की वायरस बुद्धिमान है, पर इसीलिए की यही प्रकृति का नियम है। अधिकाँश रूपांतरण या वेरियंट निरुपद्रवी होते है, तो कुछेक रूपांतरण उपद्रवी भी। 2019 के चीन का वूहान वायरस पिछले 18 महीनों में आल्फा, बीटा, एप्सिलोन, गामा, कप्पा होते हुए आज डेल्टा और डेल्टा प्लस तक रूपांतरित हो गया है जो वूहान के प्रारंभिक प्रारूप से अधिक संक्रामक भी है और संभवतः शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को छकाने वाला भी। इन सबके बावजूद आर०एन०ए० वायरसों की अ...