Posts

Showing posts from April, 2015

Delhi Suicide : Who is responsible

Image
दिल्ली किसान आत्महत्या  ----  जिम्मेदार कौन ? ​      दिल्ली के एक राजनीतिक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली  । प्रश्न  उठ रहा है की इसका जिम्मेदार कौन ? वहां पर तो हजारों लोग थे । केवल तीन-चार लोगों ने पेड़ पर चढ़कर उसे नीचे  उतारने का काम किया । क्या इसका यह अर्थ लगाया जाय की बाक़ी हजारों लोग असंवेदनशील थे ? यह घटना इतनी बड़ी बन गयी है की  बड़े बड़े राजनेता भी कह रहे हैं की समाज को आत्ममंथन की जरूरत है ।       यदि मैं अस्पताल में किसी को देखने गया हूँ, और वहां किसी बीमार को इलाज नहीं मिल रहा हो तो क्या मैं खुद उसका इलाज वहां शुरू कर दूंगा ? या अस्पताल के स्टाफ को डांट-फटकार के उस मरीज को त्वरित इलाज मुहैया करवाने की कोशिश करूंगा ? जाहिर सा उत्तर है की किसी अधिकृत इकाई की उपस्थिति में उसका काम दूसरी इकाई नहीं करती । किसी अग्निकांड में अग्निशामक दल के रहते  आग बुझाने का काम लोग नहीं करते ।        ...